Uncategorized

राष्ट्रीय जगत न्यूज़ की ताजा खबर

आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 को मातृभूमि सेवा संस्थान जिला सीकर के तत्वाधान में मातृ शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला खंडेला में एड गोकुलचंद गोदारा की अध्यक्षता में किया गया।
मुख्य अतिथि राधे राम गोदारा (पूर्व प्रशासनिक अधिकारी , अध्यक्ष ,प्रदेश जाट महासभा राजस्थान) तथा विशिष्ट अतिथि महेंद्र शर्मा (पूर्व विशेषाधिकारी मुख्यमंत्री राजस्थान) , शिवराम महला (पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी ) अतिथि समाजसेवी किशोर दुल्हेपुरा, एडवोकेट प्रकाश बाजिया, प्रियंका वर्मा कविता बगड़िया, एड रामलाल यादव, एड नवनीत शर्मा मंचासीन रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए राधे राम गोदारा ने कहा कि मातृशक्ति के सामने कोई भी शक्ति नहीं टिक सकती। खंडेला में पीने के पानी की समस्या को लेकर मातृशक्ति एकजुट होकर संघर्ष करें, तो सरकार को झुकना पड़ेगा। मैं जल संसाधन मंत्री राजस्थान सरकार से मिलकर खंडेला की पीने के पानी की समस्या से अवगत करवाऊंगा। खंडेला में आकर पता चला कि पीने के पानी की भयंकर समस्या बनी हुई है लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे हैं माता/ बहने सबसे ज्यादा परेशान हैं ।सरकार धन्यवाद दे रही है, लोग पानी मांग रहे हैं ,अधिकारी मस्त हैं ,जनता त्रस्त है। महेंद्र शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 5 मई2025 को खंडेला में होने वाले जल युद्ध में पूरा सहयोग करेंगे ।पीने के पानी की समस्या को लेकर जयपुर में अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा।
शिवराम महला ने खंडेला की माता /बहनों का दर्द सुनकर 15 दिन तक रोज एक टैंकर पानी देने की घोषणा की। इस जल युद्ध में माता/ बहनों का पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए एडवोकेट गोकुल चंद्र गोदारा ने बताया कि खंडेला में पीने के पानी की समस्याए भयंकर बनी हुई है धरातलीय पानी खत्म हो चुका है । जो पानी बचा है। वह अम्लीय, फ्लोराइड तथा अन्य खनिज लवणों से युक्त होने के कारण पीने योग्य नहीं है ।खंडेला में पीने की पानी की समस्या का एकमात्र समाधान सतही पानी है, जो कुंभाराम लिफ्ट नहर पेयजल परियोजना फेस टू से पाइपलाइन द्वारा लाया जाए ।ताकि खंडेला की जनता को शुद्ध पीने का पानी मिल सके ।”खंडेला बचाओ! पानी लाओ” ।अभियान जनवरी 2018 में चलाया गया था। तब कुंभाराम लिफ्ट नहर पेयजल परियोजना फेस टू की डीपीआर हेतु 3 करोड़ 25 लख रुपए तत्कालीन सरकार ने स्वीकृत किए थे ।डीपीआर भी बन चुकी थी लेकिन आगे प्रकिया आज तक नहीं बढ़ सकी। सरकार खंडेला में पीने के पानी की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है, ना ही यहां के जनप्रतिनिधि अपने वादों को पूरा करते हैं। हर बार खंडेला की जनता को पानी के नाम पर ठगा जाता है ।लेकिन अब खंडेला की मातृशक्ति जाग चुकी है ।खंडेला में पानी लाने के लिए एक बार फिर से “खंडेला बचाओ! पानी लाओ”। अभियान के तहत मातृशक्ति के नेतृत्व में जल युद्ध की घोषणा करता हूं ।15 दिन में सरकार खंडेला के लिए कुंभाराम लिफ्ट नहर पेयजल परियोजना फेस टू की प्रकिया नहीं बधाई तो 5 मई 2025 को हजारों माता /बहनों के द्वारा उपखंड कार्यालय खंडेला पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। जो एक ऐतिहासिक जल युद्ध होगा । जिसमें खंडेला का प्रत्येक आम नागरिक ,माता/बहन जल योद्धा होंगे। इस अवसर पर मंच संचालन शिक्षाविद एवं पर्यावरण प्रेमी मोहम्मद आरिफ शेख( कलाम सर)तथा प्रदीप कुमार बोचलिया (मीडिया प्रभारी) ने किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट क्वालीफाई फुटबॉल खिलाड़ी कविता बगड़िया वअध्यापक प्रियंका वर्मा का सम्मान किया गयाl साथ ही हजारों माता /बहनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुशील चौहान, मनी देवी, गोटीदेवी, ललिता मढीवाल, शबनम बानो, भागचंद चौहान, माखनलाल बावरिया, सांवरमल लोहार, महेंद्र, ओमप्रकाश बावरिया, प्रमोद कुमावत, विमला देवी, आदि हजारों माता /बहने और पुरुष मौजूद रहे।

रिपोर्टर ईश्वर चंद्र मंडूसिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!