कानपुर देहात रनिया क्षेत्र की समस्या
कानपुर देहात रनिया क्षेत्र की समस्या
आजाद अधिकार सेना के प्रदेश सचिव श्री राघवेंद्र कुमार ने बताया है कि
रनिया में अति से जदा अतिक्रमण है रनिया की हवा दूषित हो चुकी है गंदा पानी नालों के में होने के कारण वहां का पानी तो दूषित है ही इसी वहां हवा में एक गन्दी सी बदबू भी आती है
मगर सबसे बड़ी परेशानी ये है कि वहां की कुछ राइस मिले है जिनकी वजह से पूरे रनिया में रोड पर धान की जली हुई भूसी हवा में उड़ा करती है जिस कारण लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है क्यों कि लोगों की आंखों में कचरा चला जाता है इसी वजह से बहुत से एक्सीडेंट भी हो जाते है और आंखों में धान की जली हुई भूसी जाने से लोगों की आंखों में समस्या हो रही है कुछ लोगों की आंखों का इस कारण से आपरेशन भी हुआ है और कुछ की तो आंखों से दिखना हे बंद हो गया किसी के मोतियाबिंद हो रहा
कृपया करके इस समस्या का समाधान होना चाहिए
मेरा प्रशासन से निवेदन है कि इस विषय को संज्ञान में ले