पलसाना तहसील की मांग को लेकर संघर्ष समिति और युवाओं की मीटिंग ,हर घर खत और कलेक्टर, राजस्व मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर मांग रखने का लिया निर्णय ।पलसाना को तहसील बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर संघर्ष समिति और युवाओं ने उपतहसील पलसाना के पास सेलिब्रेशन गार्डन में मीटिंग कर हुंकार भरी।युवाओं ने मीटिंग कर निर्णय लिया कि एक बार फिर पलसाना क्षेत्र के 29 ग्राम पंचायतों के हर घर से एक खत राजस्व मंत्री या मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।तहसील संयोजक सुभाष राव ने बताया कि रानोली से मनोज पीपलीवाल,पलसाना से राजेश कुमावत,मालीराम किलानिया ,राजू कादिया ,किशनपूरा से सुभाष लिढाण, अखेपुरा से राकेश भाखर, गोवटी से शीशपाल हरितवाल,अभयपुरा से महेंद्र शेखावत, नांगल से सुनील मावलिया को हर घर खत अभियान का संयोजक बनाया गया है।प्रत्येक ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि से भी पत्र भिजवाया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ मदन मीणा,सुभाष बिजारणियां,शिवपाल कादिया,गौतम कादिया, गुलज़ारी ढेनवाल, इब्राहिम खान पंच,हर्ष शर्मा,रमेश वर्मा सहित अनेक युवा और ग्रामीण मौजूद रहे।पलसाना उपतहसील 40साल पुरानी उपतहसील है संघर्ष समिति 2019 से तहसील बनाने की मांग को लेकर अभियान चलाती रही है जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राजस्व मंत्री को तहसील बनाने की अनुशंसा की थी लेकिन क्षेत्र के नेताओं के ढुलमुल रवैए और आचार संहिता लागू होने से मामला अटक गया अब जनता वर्तमान सरकार से तहसील की उम्मीद लगाकर फिर से मांग कर रहीं है।
Related Articles
इंडियन पब्लिक माध्यमिक विद्यालय अभयपुरा
February 2, 2025
(no title)
March 4, 2025
(no title)
March 30, 2025
Check Also
Close
-
(no title)March 1, 2025