टॉप न्यूज़

शनिवार दोपहर अन्तर्राज्यीय सीमा खनहना में आरटीओ विभाग के उड़नदस्ते की बहस एक ट्रक चालक से हो गई

शनिवार दोपहर अन्तर्राज्यीय सीमा खनहना में आरटीओ विभाग के उड़नदस्ते की बहस एक ट्रक चालक से हो गई।

राष्ट्रीय जगत ब्रेकिंग न्यूज़ सिंगरौली ब्यूरो चीफ महेश जायसवाल:

शनिवार दोपहर अन्तर्राज्यीय सीमा खनहना में आरटीओ विभाग के उड़नदस्ते की बहस एक ट्रक चालक से हो गई। बताया जाता है कि चालक का आरोप था कि विभाग के कर्मचारी जांच के नाम पर एंट्री लेकर अवैध वसूली के लिए खनहना चेक पोस्ट पर ही डटे रहते हैं और वाहनों के कागजात पूरे होने के बावजूद चालकों को परेशान किया जाता है।

 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर सरई निवासी एक व्यक्ति के वाहन को आरटीओ विभाग द्वारा रोके लिया गया था। वहीं कार्यवाही के नाम पर उन्हें बाकायदा रसीद भी दी जा रही थी। परंतु चालक का आरोप था की कागजात पूरे होने के बावजूद विभाग के लोग जबरदस्ती रसीद काटने में लगे हैं। इस दौरान हो हंगामा के बीच कई चालकों ने भी आरटीओ के कर्मचारियों के विरोध में उतर आए और आरोप लगाते हुए अवैध वसूली की बात कही। देखते ही देखते सिंगरौली औड़ी मुख्य मार्ग पर सैकड़ो वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब घंटे भर चली बहस के बीच मोरवा पुलिस भी मौके पर पहुंची, पर तब तक मामला शांत हो चुका था।

 

गौरतलब है की मध्यप्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव की सरकार बनते ही अन्तर्राज्यीय सीमाओं से आरटीओ विभाग के चेक पोस्ट को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया था। इसके बाद भी आरटीओ विभाग का उड़नदस्ता बदस्तूर खनहना चेक पोस्ट पर बना देखा जाता है। जिससे यह जो सवाल उठना लाजिमी है। वहां के दुकानदार ने यह जानकारी दिया की डेली चेकिंग लगती है हम लोगों का दुकानदारी डिस्टर्ब होता है क्या करें हम लोग परेशान हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!