क्राइम

चितरंगी दिनाँक 11 अप्रैल के है जहां एक क्रेशर प्लांट पत्थर भी खान से ले रहा और गिट्टी भी बना रहा है, जबकि

चितरंगी दिनाँक 11 अप्रैल के है जहां एक क्रेशर प्लांट पत्थर भी खान से ले रहा और गिट्टी भी बना रहा है, जबकि

राष्ट्रीय जगत ब्रेकिंग न्यूज़ सिंगरौली ब्यूरो चीफ महेश जायसवाल सिंगरौली,,

चितरंगी दिनाँक 11 अप्रैल के है जहां एक क्रेशर प्लांट पत्थर भी खान से ले रहा और गिट्टी भी बना रहा है, जबकि अधिकारी बताते हैं उसकी लीज बंद कर दी गयी है यदि लीज बंद कर दी गयी है तो इसका मतलब मनमानी क्रेशर रसूख के दम पर चलाया जा सकता है,सवाल य़ह है कि अधिकारी मौन क्यूँ है क्या अवैध होने के बाद भी सम्पत्ती ज़ब्त और गिरफ्तारी का प्रावधान कानून में नहीं है, यदि ऐसा ही रहा तो कोई भी आ के शासन की सम्पत्ती या गरीब लाचार की सम्पत्ती के साथ खेला कर सकता है, या फ़िर य़ह समझा जाये कि शासन के आला अधिकारी भी लिप्त है इनके साथ तभी कार्यवाही नहीं की जा रही है फोटो में साफ दिख रहा है किस प्रकार से up 64 ah 6123 नंबर की ट्रैक्टर पत्थर गिट्टी का परिवहन कर रहीं हैं। वही jcb मशीन द्वारा खनन भी किया जा रहा है, इस मामले की शिकायत चित रंगी तहसीलदार को भी किया जा चुका है मगर कोई ठोस कदम उठाया नहीं गया अब आगे देखना है कि क्या होता है खनिज विभाग के अधिकारी बोल रहे हैं कि tp बंद है मगर फिर प्लांट चालू कैसे है। वर्ल्ड इनफॉरमेशन न्यूज़ से विवेक कुमार द्विवेदी की खास रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!