भारत परिषद राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी संगठन,की हुई मासिक बैठक
भारत परिषद राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी संगठन की हुई मासिक बैठक
*भारत परिषद राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी संगठन की हुई मासिक बैठक*
ब्लॉक खुदागंज के ग्राम हसनापुर में हुई मासिक बैठक जिसने मुख्य अतिथि के तौर पर सैय्यद अज़हर उस्मान युवा मंडल अध्यक्ष बरेली भारत परिषद का ग्राम हसनापुर में आगमन हुआ सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासियों ने युवा मंडल अध्यक्ष का स्वागत किया। सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भारत परिषद की सदस्यता ग्रहण की। ग्राम हसनापुर के ब्रजमोहन सिंह को मंडल मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ घोषित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सैय्यद अज़हर उस्मान युवा मंडल अध्यक्ष बरेली ने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाना है इसके लिए एकता होना बहुत जरूरी और उन्होंने कहा आपकी जब कोई ना सुने तो हमें चुने और हर ग्राम में भारत परिषद के कम से कम 50 सदस्य हों और पूरे हसनापुर में किसी भी व्यक्ति को आंखो की कोई समस्या है तो उसका इलाज फ्री कराकर देंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र भूषण पाण्डेय पूर्व न्यायाधीश एवं विधि सलाहकार राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह के हाथों को मजबूत करने की अपील की इसी के सभी का आभार व्यक्त किया इस दौरान उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के तौर मंडल अध्यक्ष बरेली युवा प्रकोष्ठ सैय्यद अज़हर उस्मान, मंडल महासचिव बरेली भीमसेन शर्मा, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी सैफ अली, बृजमोहन सिंह, सर्वेश सिंह चौहान, अभिषेक जैन जिला उपाध्यक्ष शाहजहांपुर युवा प्रकोष्ठ, श्याम सुंदर सिंह,आचार्य रामवीर देव आर्य, रघुराज सिंह, रामाधार सिंह,हर्ष शर्मा,महेश सिंह, आनंद सिंह, अक्षय सिंह, संदीप,देव सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे।