राष्ट्रीय जगत न्यूज़ की ताजा खबर
सुरेरा ग्राम सुरेरा में जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट सीकर सुभाष पालेकर कृषि जीवामृत ट्रस्ट द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें किसान भाइयों के लिए जीवा अमृत खाद घर पर ही बनाने की विधि एवं कीटनाशक दवा घर पर ही बनाने की विधि पारस गायकवाड कृषि विशेषज्ञ एवं मनोज देवी कृषि वाई का ने जानकारियां दी ट्रस्ट द्वारा बताई गई विधि फसल एवं सब्जियों में काम लेंगे तो आपको फसल का बहुत ही लाभ होगा इसमें किसान भाइयों के लिए ट्रस्ट द्वारा सहयोग राशि दी जाती है एवं खेत में पानी रिचार्ज करने के लिए अपने खेत में पानी का टैंक बनाने के लिए सहायता राशि दी जाती है । कौशल विकास के लिए महिलाओं के लिए कपड़े सिलाई की मशीन दी जाती है उसे अपने आजीविका चला सके । कोई गरीब 50000 तक का दुकान में सामान रखकर अपने आजीविका चलाना चाहता है उसको भी कुछ राशि सहयोग राशि दी जाती है ।। भी गरीब के लिए बरसात के पानी से मकान की छत टपक रही है उसके लिए कुछ राशि दी जाती हैं । कोई बेसरा हो उसके लिए मकान की ट्रस्ट द्वारा राशि दी जाती है । इसका फायदा उठाने के लिए । केवल सीकर जिले के रहने वाले हैं वही अभी फायदा उठा सकते हैं । आपके किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लगेगा। किसी गरीब के बाथरूम नहीं है तो वह बाथरूम के भी पैसे देते हैं इस अवसर पर पूर्व सरपंच छितर मल जी मीणा राकेश जी सेन सीताराम जी कुमावत मदन लाल जी टेलर सरोज देवी एवं महिलाओं ने भाग लिया। मौके पर कई लोगों के घर भी बताए गए जिनको शीघ्र ही फायदा पहुंचाया जाएगा ।। राष्ट्रीय जगत न्यूज़ संपादक ईश्वरचंद मंडूसिया
