Uncategorized

राष्ट्रीय जगत न्यूज़ की ताजा खबर

सुरेरा ‌ग्राम सुरेरा में जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट सीकर सुभाष पालेकर कृषि जीवामृत ट्रस्ट द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें किसान भाइयों के लिए जीवा अमृत खाद घर पर ही बनाने की विधि एवं कीटनाशक दवा घर पर ही बनाने की विधि पारस गायकवाड कृषि विशेषज्ञ एवं मनोज देवी कृषि वाई का ने जानकारियां दी ट्रस्ट द्वारा बताई गई विधि फसल एवं सब्जियों में काम लेंगे तो आपको फसल का बहुत ही लाभ होगा इसमें किसान भाइयों के लिए ट्रस्ट द्वारा सहयोग राशि दी जाती है एवं खेत में पानी रिचार्ज करने के लिए अपने खेत में पानी का टैंक बनाने के लिए सहायता राशि दी जाती है । कौशल विकास के लिए महिलाओं के लिए कपड़े सिलाई की मशीन दी जाती है उसे अपने आजीविका चला सके । कोई गरीब 50000 तक का दुकान में सामान रखकर अपने आजीविका चलाना चाहता है उसको भी कुछ राशि सहयोग राशि दी जाती है ।। भी गरीब के लिए बरसात के पानी से मकान की छत टपक रही है उसके लिए कुछ राशि दी जाती हैं । कोई बेसरा हो उसके लिए मकान की ट्रस्ट द्वारा राशि दी जाती है । इसका फायदा उठाने के लिए । केवल सीकर जिले के रहने वाले हैं वही अभी फायदा उठा सकते हैं । आपके किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लगेगा।‌ किसी गरीब के बाथरूम नहीं है तो वह बाथरूम के भी पैसे देते हैं इस अवसर पर पूर्व सरपंच छितर मल जी मीणा राकेश जी सेन सीताराम जी कुमावत मदन लाल जी टेलर सरोज देवी एवं महिलाओं ने भाग लिया। मौके पर कई लोगों के घर भी बताए गए जिनको शीघ्र ही फायदा पहुंचाया जाएगा ।। राष्ट्रीय जगत न्यूज़ संपादक ईश्वरचंद मंडूसिया

Oplus_131072

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!