Uncategorized

राष्ट्रीय जगत न्यूज़ की ताजा खबर

दिनांक- 19,4,2025
————————————. रींगस पंचायत समिति बनाओ, संघर्ष समिति रीगंस के धरना-प्रदर्शन में जिला कलेक्टर सीकर ने स्वम् धरना-प्रदर्शन स्थल पर आकर ग्यापन लिया और रीगंस को पंचायत समिति बनाने के लिए मुख्य मंत्री को आपकी भावना से अवगत करा कर प्रस्ताव सरकार को भिजवाने का आश्वासन दिया। इससे पहले संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने स्थानीय विधायक और सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया, और नारेबाजी की ।
आज के धरना-प्रदर्शन में सावर चौधरी, सुरजभान धायल, जितेन्द्र लाम्पुआ,गोपाल सिंह बाजिया मालीराम वर्मा, सुरेन्द्र बेनीवाल, बीरबल बधाला ,गोविंदराम बाजिया भूदाराम बगडिया, सीताराम पावण्डा, राजेश धायल, जोरावर पावण्डा, सुरग्यान धाबाई, अशोक सामोता, देबूराम वर्मा, वृध्दिचंद आभावास, रामेश्वर सुबेदार, सुरेश शर्मा, सुरेन्द्र खोखर, हरफूल कुमावत, विक्रम झाला, कैलाश जुगलपुरा, धूडसिह रोलानिया मोहन लाल काकोडिया ,मेवाराम सोहन लाल, सागर धायल, मोहन लाल लाम्बा, सागर बगडिया,मोहन लाल, मदन लाल सहित सैकडों लोग शामिल हुए।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अपने कार्यालय में बैठकर आगे के आन्दोलन की रणनीति तैयार की। जो कल दिनांक 21 अप्रैल से गांव, गांव जाकर जनजागरण अभियान चलाकर आन्दोलन तेज करेगी___

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!