दैनिक राष्ट्रीय जगत न्यूज़
न्यूज़ के लिए संपर्क करें9649086354/9549086354
सुरेरा। आज ग्राम सुरेरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरेरा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरेरा संतोष शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरेरा संतोष नवजीवन विद्यालय सुरेरा की बच्चों एवं सभी बच्चियों को डॉ आंबेडकर जयंती के अवसर पर चारु स्कूलों के स्टाफ सहित लड्डू डॉ अंबेडकर सेवा समिति दांतारामगढ़ डॉ अंबेडकर सेवा समिति इकाई सुरेरा तरफ से लड्डू वितरित किए गए । इन चारों स्कूलों में सुरेश कुमार मोहनपुरिया जाकर लड्डू विस्तृत किए गये । इस अवसर पर संस्था प्रधान नवजीवन स्कूल सुरेरा विश्वनाथ शर्मा ने बाबा साहब की जीवनी के बारे में बताया एवं संतोष विद्यालयके सोभ सिंह जी नै डॉक्टर अंबेडकर की जीवनी बताए गए मार्ग पर चलने के लिए कहा ।