Uncategorized

प्रथनी की पुश्तैनी जमीन गाटा संख्या 404 जीएस उप जिला अधिकारी द्वारा पट्टा दिनांक 20 2024 को जारी कर जबरन कब्जा कराए जाने के संबंध में 

प्रथनी की पुश्तैनी जमीन गाटा संख्या 404 जीएस उप जिला अधिकारी द्वारा पट्टा दिनांक 20 2024 को जारी कर जबरन कब्जा कराए जाने के संबंध में 

ब्रेकिंग न्यूज़ प्रयागराज

प्रथनी की पुश्तैनी जमीन गाटा संख्या 404 जीएस उप जिला अधिकारी द्वारा पट्टा दिनांक 20 2024 को जारी कर जबरन कब्जा कराए जाने के संबंध में

 

प्रार्थनी जया पत्नी लाल जी निवासी दीही मौजा जैतवार डीह तहसील सोरांव प्रयागराज पार्थनी गाटा संख्या 404 जीएस जमीन पर तीन पीढियां से रह रहे हैं किंतु दिनांक 20 6 2024 को उप जिला अधिकारी के माध्यम से आदेश जारी किया गया की घाटा संख्या 404 पर जिस पर तुलसी के बड़े पुत्र लाल जी वह छोटा पुत्र श्री नाथ का परिवार कच्चा मकान गिर जाने के बाद टीन सीट व सीमेंट की सीट व पन्नी लगाकर रह रहे हैं तथा मिट्टी के बर्तन बनाकर अपना वह पूरे परिवार का भरण पोषण करते हैं उसे पर उप जिला अधिकारी सोरांव द्वारा दिनांक 20.6.2024 को महारानी दिन पुत्र हरिश्चंद्र केसरवानी व शिवाजी पुत्र महारानी दिन केसरवानी निवासी ग्राम इस्माईलगंज सोरव प्रयागराज पत्ता दे दिया गया और दिनांक 13.3.2025 को उप जिलाधिकारीसोरांव तहसीलदार नेकपाल वह पूरी टीमआदि के द्वारा समय दिन में लगभग 11 से 12 के बीच में थाना थरवई एस एच ओ पूरे प्रशासन के साथ आकर मिट्टी का बर्तन फोड़ डाले छप्पर गिरा दिए गाय की चारही तोड़ डाले नल पर बने नहावन को भी तोड़ दिए आटा गेहूं चावल फेंक दिया गया घर वाले के विरोध करने पर आदमियों व महिलाओं को प्रशासन द्वारा बहुत पीटा गया जिससे परिवार के सदस्यों को बहुत चोट आई है गांव के लोगों को लगभग 100 मीटर दूर पुलिस बल द्वारा खदेड़ दिया गया ताकि प्रशासन पूरी मनमानी कर सके घर के सदस्य कुछ वीडियो बना रहे थे तभी एस एच ओ ने दौड़कर मोबाइल को कब्जे में कर लिया सारे सबूत को डिलीट कर दिया गया कुछ सबूत मोबाइल में है प्रथनी की पुश्तैनी जमीन दूसरे के नामपट्टा कर कर दूसरे के नाम कब्जा कराया गया प्रथनी इस विवाद को लेकर गाटा संख्या 404 न्यायालय अपार सिविल जज कच्छ संख्या 5 इलाहाबाद मूल वाद संख्या 83 सन 2025 स्थगन आदेश रेट रेट दाखिल किया गया वक्त न्यायालय द्वारा दिनांक 7.1.2025 को नोटिस जारी कर विपक्षियों को उपस्थित होने का आदेश पारित किया गयाअग्रिम तिथि 11.4.2025 है न्यायालय का कोई आदेश आने से पहले ही एसडीएम सोरांव

द्वारा भूमि पर कब्जा कर कर सरिया गडकर कटवा तार से बेरी कटिंग कर दिया गया है

अतः श्रीमान जी से निवेदन है की गाटा संख्या 404 पर न्यायालय अपर सिविल जज कनिष्ठ श्रेणी कच्छ संख्या पांच इलाहाबाद द्वारा अंतिम सनी तक स्थगन आदेश पारित करने की कृपा करें ताकि प्राथमिक को न्याय मिल सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!