ग्राम सुरेरा में गणगौर की रैली निकाली गई
सीकर जिले के तहसील दांतारामगढ़रामगढ़ के सुरेरा के गांव में गणगौर माता की शाही सवारी निकाली गई जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष गणगौर बच्चे बच्चियों ने आयोजन में भाग लिया महिलाओं ने गणगौर की पूजा की गणगौर की रैलीका आयोजन सुरेरा किले के स्थित माताजी के मंदिर से मोती सिंह जी के सर्किट से घोड़ी बैंड बाजे डीजे के साथ सुरेरा के मुख्य बाजार से होती हुई कृष्ण मंदिर जैन मंदिर शिव चौक नाला के बालाजी भोमिया जी महाराज के सामने से होती हुई कोलडियो के चौक में पहुंची वहां पर भी महिलाओं ने खूब बढ़ चढ़ कर गणगौर माता की पूजा अर्चना की गणगौर की सवारी के आयोजन पर ग्राम के सभी वरिष्ठ व्यक्ति सभी जातियां मिलजुल कर भाई चारे से रैली में भाग लिया रैली में मुख्य वरिष्ठ व्यक्ति पूर्व सरपंच जय सिंह शेखावत जी पूर्व उप सरपंच जयवीर सिंहशेखावत ठाकुरभंवर सिंह शेखावत भानु प्रताप सिंह शेखावत ठाकुर किशन सिंह शेखावत रणवीर सिंहशेखावत करतार सिंह शेखावत डॉ जगदीश सिंह जी गांव की सभी वरिष्ठ व्यक्ति मौजूद रहे युवा नेता गोपाल सिंह शेखावत मौजूद रहे । राष्ट्रीय जगत न्यूज़ संवाददाता ईश्वरचंद मंडूसिया