भगवान आदिनाथ जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली
आज ग्राम सुरेरा में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ की जन्म जयंती पर 23 मार्च को तीर्थंकर दिवस के रूप में शोभायात्रा निकाली गई , रैली का आयोजन आदिनाथ मंदिर सुरेरा से किया गया जिसमें गुरु माता नंदेश्वरी मति जी माता की मौजूदगी में रैली का आयोजन करते हुए सुरेरा के प्रमुख मार्गो से होती हुई बैंड बाजे घोड़ा ऊंट के साथ भगवान आदिनाथ जी महाराज को घोड़े के रथ में बैठा कर पूरे गांव में भ्रमण कराया गया, इस अवसर पर भागचंद जी पाटोदी के परिवार को रथ पर बैठाया गया पूरे गांव में बैंड बाजे के साथ महिलाएं ने गीत गाती हुई डांस करते हुए पूरे गांव में रैली का आयोजन किया गया इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष भागचंद लूहाडिया शांतिलाल जी पाटोदी कमल कुमार गंगवाल मनोज गंगवाल संजय गंगवाल नरेंद्र कुमार गंगवाल पवन कुमार लुहाड़िया राजेश कुमार लुहाड़िया नितिन कुमार दीपक कुमार पटौदी लकी जैन आसपास के आए हुए गांवों से काफी लोग आयोजन में भाग लिया रामगढ़ दांता नावां मुहाणा से जैनसमाज के कई वरिष्ठ लोग सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे । राष्ट्रीय जगत न्यूज़ के संपादक ईश्वर चंद्र मंडूसिया ।भगवान आदिनाथ जयंती के अशोक पर शोभायात्रा निकाली
आज ग्राम सुरेरा में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ की जन्म जयंती पर 23 मार्च को तीर्थंकर दिवस के रूप में शोभायात्रा निकाली गई , रैली का आयोजन आदिनाथ मंदिर सुरेरा से किया गया जिसमें गुरु माता नंदेश्वरी मति जी माता की मौजूदगी में रैली का आयोजन करते हुए सुरेरा के प्रमुख मार्गो से होती हुई बैंड बाजे घोड़ा ऊंट के साथ भगवान आदिनाथ जी महाराज को घोड़े के रथ में बैठा कर पूरे गांव में भ्रमण कराया गया, इस अवसर पर भागचंद जी पाटोदी के परिवार को रथ पर बैठाया गया पूरे गांव में बैंड बाजे के साथ महिलाएं ने गीत गाती हुई डांस करते हुए पूरे गांव में रैली का आयोजन किया गया इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष भागचंद लूहाडिया शांतिलाल जी पाटोदी कमल कुमार गंगवाल मनोज गंगवाल संजय गंगवाल नरेंद्र कुमार गंगवाल पवन कुमार लुहाड़िया राजेश कुमार लुहाड़िया नितिन कुमार दीपक कुमार पटौदी लकी जैन आसपास के आए हुए गांवों से काफी लोग आयोजन में भाग लिया रामगढ़ दांता नावां मुहाणा से जैनसमाज के कई वरिष्ठ लोग सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे । राष्ट्रीय जगत न्यूज़ के ,संपादक ईश्वर चंद्र मंडूसिया ।