सैनिक के सम्मान में निकाली गई तिरंगा रैली
सीकर जिले के दांता रामगढ़ क्षेत्रके शिवभजनपुरा सूलियावास निवास लोकेश बुरड़क का भारतीय नौसेना में ड्यूटी के तेनात जवान का अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण उनका निधन हो गया लोकेश बुरड़क 7 फरवरी 2020 को भारतीय नौसेना में आईएन ऐसद्रोणाचार्य यूनिट में भर्ती हुए थे और वर्तमान में कोचिंग में पदस्थापितथे , शुक्रवार को सुबह अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण उनका निधन हो गया उनके पिता का नाम पामाराम बुरड़क क्यों माता का नाम मुली देवी था लोकेश के एक बड़ी बहन है लोकेश के अचानक शहीद हो जाने के कारण से उनके परिवार पर एकदम पहाड़ सा टूट गया पूरे परिवार में दुख का लहर से आ गई और दांता रामगढ़ क्षेत्र में शोक की लहरसा गई उनकी तिरंगा यात्रा दांता पेट्रोल पंप पर राजकीय सम्मान के साथ पुष्प अर्पित करके तिरंगा यात्रा निकाली गई जो दांता की प्रमुख मार्गो से होती हुई उनके पैतृक गांव शिव भजनपुरा सुलियावास पहुंची उनकी सब यात्रा घर पहुंचे घर में कोहरा मच गया घर में अंतिम दर्शन करवाकर पार्थिक देहको श्मशान घाट ले जाया गया वहां पर सैन्य सामान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया दांता रामगढ़ डिप्टी कैलाश ने स्लामी देते हुए पुष्प अर्पित किए उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर ने पुष्प अर्पित किए दातारामगढ़ तहसीलदार महिपाल सिंह ने सलामी देते हुए पुष्प अर्पित किए कई जनमान्य लोगों ने सैनिक लोकेश बुरड़क को पुष्प अर्पित किया गए तिरंगा रैली में सैकड़ो की संख्या में नौजवानों ने भाग लिया दो-तीन किलोमीटर की गाड़ियों का रेला साथ में रहा, शाहिद के नाम का नारो के साथजब तक सूरज चांद रहेगा लोकेश तेरा नाम रहेगाका नाराल लगाया। बड़ी बहन ने तिरंगा बाहर से आए हुए सैनिकों सामान के साथ तिरंगा दिया । राष्ट्रीय जगत न्यूज़ संपादक ईश्वर चंद्र मंडूसिया