ग्राम सुरेरा में होली का दहन कीया गया
ग्राम सुरेरा में होलिका दहन किया गया पंडित विश्वनाथ शर्मा ने होली की पूजा करवाई गई नवग्रह की पूजा करते हुए पूजा पर मालीराम ढौली को बैठाया गया पूजा करने के बाद भक्त प्रहलाद की पूजा की गई । डोली में होली के मुख्य अग्नि दी , सनातन धर्म मान्यताओं के अनुसार भक्त प्रहलाद को सुरक्षित बचाया गया । इस अवसर पर गांव के सभी संयुक्त वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे । सरपंच प्रतिनिधि सांवरमल बुरड़क उप सरपंच सुभाष मोहन पुरीया शांतिलाल जी पाटोदी कमल कुमार जी गंगवाल भागचंद लूहाडिया पवन कुमार जी जैन लकी जैन गोदरम्मा जी गुर्जर बना राम जी नायक मांगीलालनायक रामदेव जी बेजारा भानु प्रतापसिंह गोपाल सिंह शेखावत समाजसेवी गांव के सभी छोटे बड़े होली दहन में मौजूद रहे ग्राम के बच्चों ने होली धमाल पर गांजो पीले रे सदाशिव भोले अमली मनीष पारीक की मंडली द्वारा गया गया लक्ष्मण के लगा शक्ति बाण रविदास समाज के लोगों ने धमाल पर होली बोली गई गांव के कई बच्चों ने गुलाल गाकर घुलनडी भी मना गई । पूरे गांव के लोगों ने आपस में राम राम घरों में जाकर आपस में मिले और राम-राम किया । होली का त्योहार बहुत ही शांतिपूर्ण से मनाया गया। रोजे त्योहार होते हुए भी मुसलमान संप्रदाय ने होली दहन में साथ रहे ।