ग्राम सुरेरा में होली का डांडा रोपा गया
आज ग्राम सुरेरा में शुभ मुहूर्त के अनुसार होली के उपलक्ष में होली का डंडा रोपा गया इस अवसर पर पंडित विश्वनाथ शर्मा ने नवग्रह की पूजा करते हुए होली के डांडा की पूजा करवाई गई एवं शुभ घड़ी शुभ पल में दिन की 10:30 बजे होली का डंडा रोपा गया इस अवसर पर ग्राम सुरेरा के सरपंच प्रतिनिधि सांवरमल जी बुरड़क उप सरपंच सुभाष मोहन पुरीया समाजसेवी गोपाल सिंह शेखावत मालीराम ढौली इकबाल खान रामदेव जी कुमावत अध्यापक लकी जैन मौजूद रहे , भद्रा नक्षत्र होने के कारण से शुभ घड़ी शुभ पल में होलिका दहन रात्रि 11:30 बजे होगा होगा । होली दहन में सभी ग्रामवासीय भाग लेंगे । राष्ट्रीय जगत न्यूज़ के राष्ट्रीय संवाददाता ईश्वर चंद्र मंडूसिया
Video Player
00:00
00:00