प्रेस नोट
पीने के पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया खंडेला जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव।
मातृभूमि सेवा संस्थान के बैनर तले समाजसेवी एड गोकुलचंद गोदारा के नेतृत्व में खंडेला के विभिन्न वार्डों की महिलाओं ने पीने के पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग खंडेला के अधिकारियों से समाधान करने की मांग की। एडवोकेट गोकुलचंद गोदारा ने बताया कि खंडेला की ग्राम पंचायत दायरा के वार्ड नंबर 01 तथा ग्राम पंचायत मेहरों की ढाणी के वार्ड नंबर 2 और नगर पालिका खंडेला के वार्ड नंबर 8 रामनगर में पीने के पानी की भयंकर समस्या बनी हुई है जलदाय विभाग द्वारा पानी की सप्लाई 15 से 20 दिन में एक बार की जाती है और बहुत ही कम मात्रा में पानी दिया जाता है। पीने के पानी की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। समाधान के नाम पर अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं। वार्ड नंबर 4 शिव कॉलोनी रॉयल रोड, घटेश्वर ,मेहरू की ढाणी में जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर ले जाकर वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया गया। सहायक अभियंता मनीष पांडेया ने एक सप्ताह में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान एडवोकेट राजेंद्र सिंह शेखावत, सांवरमल वर्मा, मनी देवी, शरबती देवी, चूकी देवी, मैना देवी, कोयली देवी, मंजू देवी, आशा देवी, ममता देवी, जीवनी देवी आदि कई महिलाएं उपस्थित रही।