प्रेस नोट
3 मार्च2025 को खंडेला में घुमंतु ,अर्ध घुमंतु, विमुक्त जाति के लोगों ने मातृभूमि सेवा संस्थान के बैनर तले समाजसेवी एड गोकुलचंद गोदारा के नेतृत्व में विकास अधिकारी खंडेला को निशुल्क आवासीय भूखंड आवंटन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने पर खरी खोटी सुनाई। लोहार जाति के लोगों ने नगर पालिका खंडेला के अधिकारियों के प्रति भी कोई कार्रवाई नहीं करने पर आक्रोश जताया। एडवोकेट गोकुलचंद गोदारा ने बताया कि खंडेला ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे बावरिया जाति के घुमंतू लोगों को निशुल्क आवासीय भूखंड आवंटन को लेकर पिछले 1 साल से मांग की जा रही है। और खंडेला नगर पालिका क्षेत्र में निवास कर रहे लोहार जाति के लोग भी निशुल्क आवासीय भूखंड आवंटन की मांग कई सालों से कर रहे हैं। कई बार उपखंड कार्यालय खंडेला पर धरना प्रदर्शन करने तथा 13 फरवरी को अटल जनसुनवाई शिविर खंडेला में शिविर प्रभारी द्वारा घुमंतू जाति के लोगों को निशुल्क आवासीय भूखंड आवंटन हेतु भूमि उपलब्ध करवाने हेतु तहसीलदार खंडेला, अधिकारी विकास खंडेला, अधिशासीअधिकारी नगर पालिका खंडेला तीनों की कमेटी बनाकर भूमि चिन्हित का रिपोर्ट करने के आदेश जारी किए थे। ताकि इन घुमंतू लोगों को निशुल्क आवासीय भूखंड आवंटन किया जा सके। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आज बावरिया और लोहार समाज के लोगों ने अधिकारियों के प्रति आक्रोश सताया है। शीघ्र निशुल्क आवासीय भूखंड आवंटन की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो उपखंड स्तर पर आवासीय अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
इस अवसर पर एडवोकेट राजेंद्र सिंह शेखावत ,भागचंद चौहान सुशील चौहान ,माखनलाल बावरिया, सांवरमल लोहार, रोशन देवी, महेंद्र लोहार,, राजू ,,ओम प्रकाश, देवीलाल सुंदरलाल सहित पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे।