टॉप न्यूज़

4 सूत्री मांगों को ले कर भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन।*

*4 सूत्री मांगों को ले कर भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन।*

ब्यूरो चीफ महेश जायसवाल

4 सूत्री मांगों को ले कर भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन।*

*नशा मुक्त सिंगरौली।*

 *खुशहाल सिंगरौली।*

 

सिंगरौली 25/02/2025मंगलवार 

सिंगरौली जिले में लगातार बड़ रहे नशे और साथ ही गौ सेवा संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा तहसील बरगवां जिला सिंगरौली द्वारा एवं धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंश योगीराज श्री शक्तिपुत्र महराज जी के आर्शिवाद एवं दिशा निर्देशन में नशामुक्ति जन जागरण एवं रैली के मध्यान से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम बरगवा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। यह रैली बरगवां चौराहा से तहसील कार्यालय बरगवा तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल निकाली गई 

जिसमे अवैध रूप से बिक रही शराब एवं गांजे की बिक्री पर रोक लगाकर तथा गौ सेवा संरक्षण एवं संवर्धन हेतु गौशाला निर्माण सहित प्रमुख 4 सूत्री मांगों को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया जिसमे बताया गया की भगवती मानव कल्याण संगठन एक रजिस्टर्ड एवं जनकल्याणकारी संगठन है जो पिछले कई वर्षों से नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए कार्य कर रहा है 

 

*प्रमुख मांग*

1.शराब ठेकेदार एक जगह का लाइसेंस लेकर गांव गांव में देशी एवं विदेशी शराब की बिक्री करवाते हैं इस कार्य हेतु शराब ठेकेदार के पास अपराधियों की गैंग होती है जो बिना नंबर की दो चक्का , चार चक्का वाहन या पुरानी गाड़ियों का उपयोग करते हैं जिसमें अवैध रूप से हथियार आदि रख कर चलते हैं और क्षेत्र में आतंक मचा कर रखते हैं साथ ही साथ किसी प्रकार की अमानवीय घटना घटित करने हेतु तैयार रहते हैं

 

2.कई जगह कच्ची शराब बनाने वाले माफिया सक्रिय है जो खुलेआम रसूखदारों के संरक्षण में महुआ की शराब बनाते हैं व बेचते हैं 

 

3.गांजा तस्कर गांजे में पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद जिले के हर गांव ,गली, चौराहे है गोमतियों तक गांजा का परिवहन एवं बिक्री कार्य आसानी से कर रहे हैं उपरोक्त प्रकार के नशे का सेवन करके आज की युवा पीढ़ी मानसिक विकलांग की ओर बढ़ रही है एवं सड़क दुर्घटना आत्महत्या महिला उत्पीड़न जैसे अपराधी हो रहे हैं

 

4.आज गौ माता की दुर्दशा को समाप्त करने तथा गौ सेवा संरक्षण एवं संवर्धन हेतु लगभग 5000 गायों के लिए ग्राम उज्जैनी ,पचोर मझौली व के बीच एक समुचित सुविधायुक्त गौशाला का निर्माण कराया जाए जिससे गोवंश की रक्षा हो सके ।

 

 

*इनका कहना है*

 

*बी.एस.सी.पी. जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता* 

ने कहा की प्रशासन और नशे के कारोबारियों की मिलीभगत से एक लायसेंस पर कई जगह अवैध नशे के कारोबार किए जा रहे है और हर गली और हर दुकानों तक दारू की खेपें पहुंचा कर लोगो शराबी बनाया जा रहा है जिस पर प्रशासन को रोक लगानी चाहिए ।

 

*सिंगरौली जिला प्रभारी प्रेम सागर गुप्ता*

ने कहा की आज यह शांति पूर्ण तरीके से ज्ञापन सौंपा जा रहा है अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम सब अनिश्चित कालीन धारणा करने के लिए बाध्य होंगे ।

 

*बी. एम.के.एस. सिंगरौली उपाध्यक्ष रामदरश वर्मा*

ने कहा यह रैली कोई साधारण रैली नही है यह ऐसी क्रांति है जो नशे के कारोबारियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!