आज खंडेलवाल मेडिकल एवं प्रोविजन स्टोर का रामगढ़ थाना स्टैंड पर सुभारंभ हुआ ।
आज रामगढ़बस स्टैंड चौराहा पर खंडेलवाल मेडिकल प्रोविजन का उद्घाटन हुआ इस मेडिकल आसपास के आने वाले यात्रियों के लिए बहुत ही लाभदायक होगा इस चौराहे पर सीकर जयपुर सीकर अजमेर से आने वाले यात्रियों के लिए दवाई लेने की बहुत ही सुविधा होगी एवं आसपास के लोगों फायदा होगा जिसमें सुरेरा मंडा भारिजा बड़ा गांव दौलतपुरा काबरिया का बस ढोला श्री आदि गांवों के लिए मेडिकल खुलने से फायदा होग इस मौके पर प्रोपराइटर अनिल खंडेलवाल बजरंग लाल बिजारणिया अनिल कुमार शर्मा गिरधारी लाल शर्मा जितेंद्र यादव एवं रामगढ़ के प्रतिष्ठ व्यक्ति मौजूद रहे यह जानकारी राष्ट्रीय जगन न्यूज को राष्ट्रीय जगत न्यूज़ के सीकर संवाददाता सुरेश मिर्धा ने जानकारी दी ।।