Êआज कांग्रेसअल्पसंख्यक विभाग के सभी साथी कार्यकर्ताओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय राज्य सभा सांसद *श्री विवेक कृष्ण तन्खा* जी को संस्कार धानी जबलपुर में *ऐम्स संस्थान*
( की स्थापना के संबंध में एक ज्ञापन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम पर सौंपा गया,
जिसमे मांग की गई कि आबादी के बढ़ते अनुपात एवं प्रति व्यक्ति घटती आमदनी और महंगे इलाज का खर्च वहन करने की क्षमता अब आम लोगों, गरीब गुरबा, मध्य वर्ग में उतनी नही रह गयी है
मध्य प्रदेश में आबादी की तुलना में स्वास्थ्य सेवाए काफी कम है ,लिहाजा प्रदेश में एम्स जैसा संस्थान की दरकार प्रदेश के बीचो-बीच स्थित जबलपुर को है एवं जनहित के लिए यह जरूरी भी है
केंद्र स्तर की स्वास्थ्य संबंधी घोषणाएं मझौले और छोटे शहरों के साथ कस्बों में कम पहुंच पाती है ,इसलिए राज्य सरकार को हेल्थ सेक्टर पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है
प्रदेश के सबसे अधिक महत्वपूर्ण शहर जबलपुर के लिए एम्स संस्थान की मांग वाजिब है इसके साथ साथ रिसर्च भी गंभीर बीमारियों में मरीज को यह जीवन दान देने वाला साबित होगा
प्रदेश की मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं पर नजर दौड़ए तो जबलपुर या आसपास के जिलों के जरूरतमंदों को अभी भी मेडिकल अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल या नागपुर, दिल्ली, बॉम्बे के अस्पतालों पर ही निर्भर रहना पड़ता इसलिए जबलपुर में एम्स संस्थान की अत्यधिक जरूरत है
नवीनीकरण और चिकित्सा के साधन बढ़ाने के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा किया जाता है, लेकिन सुविधाएं अभी भी दूर की कौड़ी बनी हुई है, सरकारी अस्पतालों पर मरीजों का दबाव बहुत अधिक है मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करना बहुत जरूरी है
उक्त आशय की मांग कांग्रेस नेता दलवीर सिंघ जस्सल ,सुमन कुमार जैन ,साकिर कुरेशी ,राजकुमार जैन मामाजी, संजय वर्मा,अतुल जोसफ, राजेंद्र जैन बंधु, नेक राम पटेल, मोहित वर्मा,सोनू दुबे, प्रिंस सलूजा, मार्को बाबा सहयोगी मित्र – संजय जैन किपी, संजय जैन प्रभु, टीका राम कोष्टा ,निर्मल चंद जैन, अमित जैन युवा ,डॉक्टर चंद्रेश जैन, डॉक्टर महेंद्र जैन, हाजी हामिद खान, मोहम्मद असलम ,डॉक्टर अलीम मंसूरी, मकसूद मंसूरी ,नीलेश आदि ने की.