सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर कल उपखंड लक्ष्मणगढ़ व अजीतगढ़ में विरोध प्रर्दशन :-
सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर कल उपखंड लक्ष्मणगढ़ व अजीतगढ़ में विरोध प्रर्दशन :-
– प्रेस विज्ञप्ति –
सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर कल उपखंड लक्ष्मणगढ़ व अजीतगढ़ में विरोध प्रर्दशन :-
सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य अभिभाषक संघ सीकर के अध्यक्ष श्री भागीरथ मल जाखड़, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता गठाला व पूर्व विधायक एवं माकपा जिला सचिव श्री पेमाराम ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि राजस्थान की भाजपा भजनलाल सरकार ने हाल ही में जन विरोधी निर्णय लेते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित एवं जनता की सुविधा को देखते हुए बनाए गए सीकर संभाग एवं नीमकाथाना जिला को निरस्त कर दिया इसके विरोध में इंडिया गठबंधन व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर एक संघर्ष समिति का गठन कर इस फैसले का विरोध करना शुरू किया है जो की *2 जनवरी* से लगातार पूरे संभाग में चल रहा है इसी क्रम में दिनांक 7 जनवरी 2025 को उपखंड मुख्यालयों पर सरकार के इस जन विरोधी निर्णय का विरोध करने का निर्णय लिया है जिसकी पालन में कल दिनांक 07 जनवरी को सुबह 11.30 बजे उपखंड कार्यालय लक्ष्मणगढ़ व अजीतगढ़ पर धरना प्रदर्शन और पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा l जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारीयों, सामाजिक,राजनीतिक,व्यापारिक,छात्र संगठन भाग लेंगे जिससे जन विरोधी सरकार मजबूर होकर इस फैसले को वापस ले और सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला यथावत रहे |
*दिनांक – 7 जनवरी, 2025 मंगलवार समय – 11.30 बजे *स्थान – उपखंड कार्यालय लक्ष्मणगढ़ व अजीतगढ़ ,
निवेदक – श्री भागीरथमल जाखड़,श्रीमती सुनीता गठाला, श्री पेमाराम व सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बचाओ संघर्ष समिति सीकर |