टॉप न्यूज़
महेश चौधरी का किया स्वागत एनएसयूआई नेता राजस्थान यूनिवर्सिटी का उपाध्यक्ष
महेश चौधरी का किया स्वागत एनएसयूआई नेता राजस्थान यूनिवर्सिटी का उपाध्यक्ष
महेश चौधरी का किया स्वागत
एनएसयूआई नेता राजस्थान यूनिवर्सिटी का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर महेश चौधरी का पलसाना में किसान कांग्रेस नेता सुभाष राव के नेतृत्व में ग्रामीण एवं युवाओं ने मिलकरभव्य स्वागत किया गया स्वागत के दौरान सागर बिजानिया अशोक भदाला मोहनलाल राव राजू बिजारणिया वैध गणपत लाल जी सुनील सैन कर्मवीर महेश अश्विन सुभम वर्मा दिनेश सैनी सुशील पारीक सीताराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। स्वागत के दौरान महेश चौधरी ने समस्त ग्रामीणों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताया ।