मंडलेश्वर लोकेश कर्मा खरगोन पुलिस ने अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही
मंडलेश्वर लोकेश कर्मा खरगोन पुलिस ने अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही
मंडलेश्वर लोकेश कर्मा
खरगोन पुलिस ने अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही
अवैध जुआ खेलने वाले 08 आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना मंडलेश्वर पर किया आरोपियों के विरुद्ध किया प्रकरण पंजीबद्ध
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से कुल नगदी 66 हजार 500 रुपये व 52 ताश पत्ते की गड्डी की जप्त
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के व्दारा जुआ सट्टा के अवैध संचालन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना मंडलेश्वर पर अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 12.01.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम सोमाखेडी जुना अस्पताल के पास कुछ लोग ताश पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत करवाकर ग्राम सोमाखेडी जुना अस्पताल के पास के लिए तत्काल रवाना किया गया, जहां पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी जिसमे मौके पर ताश पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते कुल 08 व्यक्तियों को पकड़ा गया ।
मौके पर मिले आठों व्यक्तियों से पुलिस टीम को नगदी व ताश पत्ते मिले जिसमे टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 66,500/-रुपये नगदी एवं 52 ताश पत्ते की गड्डी को नियमअनुसार विधिवत जप्त कर थाना मंडलेश्वर पर अपराध क्रमांक 17/25 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मंडलेश्वर श्री मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मंडलेश्वर श्री दीपक यादव के नेतृत्व मे सउनि मुकेश यादव, प्रआर दिनेश रोमड़े, आर.350 अनुराग, आर.287 अमित, आर.945 धर्मेन्द्र, आर.508 सुनिल, आर.281 पवन, आर.372 भगवान का विशेष योगदान रहा ।