किसान सम्मान और न्याय यात्रा को लेकर लखनऊ में मीटिंग,राजस्थान से पीलीभीत प्रभारी सुभाष राव ने लिया
किसान सम्मान और न्याय यात्रा को लेकर लखनऊ में मीटिंग,राजस्थान से पीलीभीत प्रभारी सुभाष राव ने लिया
किसान सम्मान और न्याय यात्रा को लेकर लखनऊ में मीटिंग,राजस्थान से पीलीभीत प्रभारी सुभाष राव ने लिया
भाग । उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी,किसान कांग्रेस के साथ किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य , कर्ज़माफ,आवारा पशु सहित अन्य मुद्दों पर 18जनवरी से शुरू होने वाली किसान सम्मान और न्याय यात्रा को लेकर लखनऊ में 3जनवरी को पीसीसी यूपी अजय राय के नेतृत्व में की गई।जिसमें देश के 120से ज्यादा प्रभारियों ने भाग लिया,राजस्थान से पलसाना निवासी सुभाष राव ने यात्रा में पीलीभीत प्रभारी के तौर पर भाग लिया ।इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस अखिलेश शुक्ला ने यात्रा की पूर्व तैयारी के निर्देश और जिम्मेदारी तय की।इस दौरान महाराष्ट्र,केरल,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश,झारखंड, उत्तराखंड सहित अनेक राज्यों के किसान नेता मौजूद रहे।सुभाष राव इससे पहले सीकर जिले की छात्र राजनीति ,युवा कांग्रेस और पंजाब ,हरियाणा चुनावो में राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय भूमिका में रह चुके है।इस यात्रा का उद्देश्य किसानों की मांग पुरजोर तरीके से उठाना और किसान योद्धाओं का सम्मान करना रहेगा।