टॉप न्यूज़
आज होगा पंचकुंडात्मकयज्ञ आज दिनांक 8 जनवरी 2025 प्रातः 9:00 बजे बालाजी मंदिर प्रांगन भाटीपुरा मकराना में हरिद्वार शांतिकुंज से
आज होगा पंचकुंडात्मकयज्ञ आज दिनांक 8 जनवरी 2025 प्रातः 9:00 बजे बालाजी मंदिर प्रांगन भाटीपुरा मकराना में हरिद्वार शांतिकुंज से
आज होगा पंचकुंडात्मकयज्ञ
आज दिनांक 8 जनवरी 2025 प्रातः 9:00 बजे बालाजी मंदिर प्रांगन भाटीपुरा मकराना में हरिद्वार शांतिकुंज से गायत्री दिव्य ज्योति के उपलक्ष में पांच कुंडात्मक गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मकराना के आसपास के गुणावती कालवा जूसरी मंगलाना करणी विहार भाटीपुरा मकराना के देवलीआसपास के कई गांवोके लोग यज्ञ में भाग लेंगे यज्ञ में बैठने वाले यजमान समय पर पहुंचे यह यज्ञ विश्व की शांति देश की शांति प्रदेश की शांति के लिए पर्यावरण को शुद्ध करना एवं आपसी भाईचारे को बढ़ाना । यज्ञ में नवग्रह शांति एवं गायत्री मंत्रौ की आहुति दी जाएगी सभी भक्तों से निवेदन है कि हवन में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर हवन की सोभा बढ़ाएं यह जानकारी राष्ट्रीय जगत न्यूज़ को बजरंग सिंह मंडोवरी ने दी।। राष्ट्रीय जगत संवादाता ईश्वर चंद्र मंडुसिया