यदुवंशी प्रांगण में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन*
यदुवंशी प्रांगण में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन*
*यदुवंशी प्रांगण में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन*
यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंन्द्रगढ़ के प्रांगण में शनिवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की भागीदारी रही। इन गतिविधियों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक एवं बौद्धिक कौशल का विकास कर उनका सर्वांगीण विकास करना है। इन गतिविधियों में कक्षा वर्ग के अनुसार अलग-अलग क्रियाकलाप आयोजित किए गए।
कक्षा नर्सरी से पहली तक के नौनिहालों ने विद्यालय प्रांगण के पार्क का भ्रमण कर पार्क की जानकारी ली। शैक्षणिक क्रियाकलाप गतिविधियों के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के झूले, पानी का फव्वारा, लॉन, तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूल एवं वृक्षों को देखा व जानकारी ली।
वहीं कक्षा दूसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने साल 2024 के सुनहरे पलों को याद किया। विद्यार्थियों ने इस साल प्राप्त की गई अपनी-अपनी उपलब्धियों को सांझा किया। साथ ही अपनी प्रतिभा एवं हुनर से आने वाले साल को रोशन करने की शपथ भी ली।
कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों में अंग्रेजी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को आयोजित किया गया। जिसमें ए से एफ तक कुल छह टीमें बनाई गई। कुल पांच राउंड खेले गए। जिसमें प्रत्येक राउंड में दो-दो प्रश्न टीमों से पूछे गए। विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता के अनुसार प्रश्नों के उत्तर दिए। इस प्रतियोगिता में टीम बी ने प्रथम तथा टीम ई ने द्वितीय स्थान व टीम ए व एफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य पवन कुमार द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की व कुछ प्रेरक पंक्तियों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी दो तरीके से ज्ञान प्राप्त करता है। पहली शिक्षण संस्थान से, दूसरा बाहर निकलकर वास्तविक जीवन से। इन दोनों में विद्या अध्ययन लगातार होना चाहिए तभी व्यक्ति जीवन में सफल हो पाता है।
ग्रुप के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ शैक्षणिक क्रियाकलापों में भी भाग लेना चाहिए। तभी सर्वांगीण विकास हो सकता है साथ की विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव, वाइस चेयरपर्सन संगीता यादव, फाउंडर डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह, ग्रुप निदेशक विजय सिंह यादव ने भी उपस्थित होकर विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई की।