*हकेवि में शोध की समीक्षा प्रक्रिया से रुबरु हुए
प्रतिभागी*
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के मनोविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे दो सप्ताह के क्षमता निर्माण कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने विश्वविद्यालय व देशभर से आए शिक्षाविदों के लिए शोध कौशल और अकादमिक लेखन क्षमताओं का विकास करने का एक महत्त्वपूर्ण अवसर बताया।
सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में संकाय सदस्यों के लिए अनुसंधान पद्धति और अकादमिक लेखन पर केंद्रित भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर), नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम के दूसरे दिन हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के प्रबंधन अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अजय कुमार तथा गुरु जंभेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की डॉ. तरुणा गेरा विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे।
डॉ. तरुणा गेरा ने शोध परिणामों को प्रकाशित करने के लिए उचित जर्नल का चयन करने और प्रकाशन के लिए स्रोतों की पहचान और जांच करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. अजय कुमार ने मौजूदा शोध की समीक्षा प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। दोनों वक्ताओं ने न केवल सैद्धांतिक समझ प्रदान की, बल्कि प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया। कार्यक्रम की निदेशक प्रो. पायल कंवर चंदेल ने विशेषज्ञों के योगदान की सराहना की और प्रतिभागियों को प्रभावी शिक्षण के लिए सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। आयोजन के सह-निदेशक डॉ. विष्णु नारायण कुचेरिया ने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के महत्त्व को रेखांकित किया, जो शोध की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक होते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!