टेक्नोलॉजीदेश

EPFO UAN Aadhaar Linking: DBT के जरिए नए साल में भारत सरकार देगी इंसेंटिव! 15 जनवरी 2025 से पहले जरूर कर लें ये काम

Aadhaar Linking

EPF-ELI Benefits: जुलाई 2024 में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम लाने की घोषणा की थी जिसके नए साल में शुरू होने की संभावना है.

EPFO UAN Aadhaar Linking News Update: मोदी सरकार नए साल 2025 में बजट एलान के मुताबिक एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI Scheme) लॉन्च करने वाली है. इस योजना के तहत कर्मचारियों और नियोक्ताओं यानी एम्पलॉयर्स दोनों को सरकार इंसेटिव देगी जिससे रोजगार के अवसर बढ़ाने को प्रोत्साहन मिल सके. लेकिन इसके लिए ये जरूरी है कि ऐसे ईपीएफ सब्सक्राइबर्स जिन्हें स्कीम का लाभ मिलेगा वो फौरन अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN), आधार और बैंक अकाउंट को आपस में जोड़ लें. पहले यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, आधार और बैंक अकाउंट  तीनों को आपस में लिंक करने का डेडलाइन 15 दिसंबर 2024 तक ही था. लेकिन एम्पलॉय प्राविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने अब इस समय सीमा को बढ़ाकर 15 जनवरी 2025 कर दिया है.

EPFO ने UAN एक्टिवेशन, आधार-बैंक अकाउंट लिंक करने की अवधि बढ़ाई

ईपीएफओ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में ईपीएफओ ने एम्पलॉय प्रॉविडेंट फंड सब्सक्राइबर्स को अलर्ट करते हुए लिखा, यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, आधार और बैंक अकाउंट  को लिंक करने के डेटलाइ को अब 15 जनवरी 2025 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है. अब आप इसे लिंक करने में देरी ना करें. सोशल सिक्योरिटी स्कीम का फायदा उठाने के लिए फौरन लिंक करने के प्रोसेस को पूरा कर लें.  ईपीएफओ बता चुका है कि एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम का फायदा उठाने के लिए हाल ही में जिन लोगों ने ज्वाइन किया है और जिन लोगों ने मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 में नौकरी ज्वाइन किया है, वे ये सुनिश्चित करें कि उनके यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेशन के साथ बैंक अकाउंट आधार सीडिंग को पूरा कर लिया जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!